Bharat Express

Yoga Day 2024: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक…हस्तियों ने ऐसे किए योग, बॉर्डर पर दिखा जवानों का दमखम

आज 10वें योग दिवस पर देशभर में विभिन्न स्थानों पर करोड़ों लोगों ने योगासन किए. यहां देखिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य बड़े नेताओं की चुनिंदा तस्वीरें.

International Yoga Day 2024 PM Modi president droupadi murmu amit shah rajnath singh cm yogi yoga Photos

भारत में योग दिवस पर ऐसे किए गए योग.

International Yoga Day Photos: दुनियाभर में आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना. इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्‍ली स्थित राष्ट्रपति भवन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के गोटिला गार्डन में योग किया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह योग दिवस के मौके पर मथुरा में थे, वहां उन्‍होंने प्रणामासन किया.

देशभर में विभिन्‍न स्‍थानों पर हर-तबके के लोगों ने कसरत-व्‍यायाम किए, जिनकी तस्‍वीरें सामने आई हैं. भारत-चीन सीमा यानी LAC के करीब पैंगॉन्ग झील के किनारे ITBP के जवानों ने भी अलग-अलग आसन करके 10वां योग दिवस मनाया.

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की चुनिंदा तस्वीरें…

president droupadi murmu

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में त्रिकोणासन किया. उन्होंने X पर लिखा- योग मानवता को भारत की अतुलनीय देन है.

pm modi yoga

PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में डल झील के किनारे योग किया. इसके बाद उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों के साथ सेल्फी ली. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं.

amit shah yoga

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के गोटिला गार्डन में अनुलोम-विलोम किया.

rajnath singh yoga

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने योग दिवस के मौके पर मथुरा में थे. उन्‍होंने यहां प्रणामासन किया.

cm yogi yoga Photos

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित राजभवन में भुजंगासन किया. उस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं.

indian army jawan yoga

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज देशभर में भारतीय सेना के अधिकारियों ने योगाभ्यास किया.

indian army yoga

फोटो- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करते सेना के जवान और अधिकारी.

indian army yoga

भारतीय सेना के जवानों ने उत्तरी सीमा पर बर्फीली पहाड़ियों पर इस प्रकार योग किया.

indian army yoga

फोटो— योग करता सुरक्षाकर्मी. (ANI)

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read