फोटो सोशल मीडिया
विक्रम सिंह राठौर. 2024 लोकसभा चुनाव में जाने से पहले देश के दो बड़े राज्यों में आईएनडीआईए गठबंधन (I.N.D.I.A alliance parties) को अग्निपरीक्षा देनी होगी. विशेषकर, इस गठबंधन की अगुवाई कर रही कांग्रेस और यूपी के मुख्य विपक्षी दल सपा (समाजवादी पार्टी) को अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ समन्वय व साझेदारी दिखानी होगी. गठबंधन की ये पार्टियां राज्य विधानसभा चुनावों में उतरेंगी तो आपस में सीटों का बंटवारा भी करना पड़ेगा और भाजपा की अगुवाई वाले राजग गठबंधन के विरोध में प्रचार भी करना पड़ेगा.
उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठबंधन का भविष्य कांग्रेस के हाथों में ही है, क्योंकि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में नवंबर या दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में सपा को भी कांग्रेस को सीट देनी होगी. ऐसे में कांग्रेस कितनी उदारता मध्य प्रदेश में दिखाती है इस आधार पर सपा और कांग्रेस का गठबंधन आगे बढ़ पाएगा.
सपा मध्य प्रदेश में भी लड़ेगी विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी सपा मध्य प्रदेश में भी अपनी सक्रियता बड़े स्तर पर बढ़ा रही है. सपाध्यक्ष (समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष) अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी को विधानसभा स्तर पर मजबूत करने के लिए कई बार मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे है. उनकी अगुवाई में समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. इस साल अप्रैल में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी जन्मस्थली में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने भी हिस्सा लिया था.
अखिलेश यादव यहां पहले ही घोषित करा चुके कई उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी का नेतृत्व मध्य प्रदेश में भी साइकिल को रफ्तार से दौड़ाने की पूरी तैयारी कर रहा है, इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने अगस्त में ही दो चरणों में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. निवाड़ी से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, छतरपुर की राजनगर से बृज गोपाल पटेल , दतिया के भांडेर से सेवानिवृत जज आरडी राहुल , भिंड के मेहगांव से बृजकिशोर सिंह गुर्जर , धोहनी से विश्वनाथ सिंह मरकाम और चितरंगी विधानसभा सीट से श्रवण कुमार को सपा ने प्रत्याशी घोषित किया है.
— भारत एक्सप्रेस