Bharat Express

Ram Ram: स्‍वर्ग-सा सुंदर राम मंदिर! 500 बरसों का इंतजार खत्‍म, गर्भगृह में पहुंचे रामलला…तस्‍वीरों से कीजिए दर्शन

Ram Mandir: भारत एक्‍सप्रेस न्‍यूज नेटवर्क करा रहा है आपको श्री राम मंदिर के दर्शन. 500 वर्षों के उपरांत रामलला अपनी भव्‍य जन्‍मभूमि में विराजमान होंगे. ऐसे में यह देवालय रंग-बिरंगे फूलों और लाइटिंग से सजा है. इसकी भव्‍यता देखकर आप भी मंत्रमुग्‍ध हो जाएंगे –

ram mandir ayodhya photos

रामलला की भव्‍य जन्‍मभूमि

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें इस समय अयोध्या पर टिकी हुई हैं. सदियों का इंतजार…जिसके पूरे होने पर संशय था अब वह जल्द ही मूर्त रूप लेने जा रहा है. क्योंकि, श्रीराम आ रहे हैं. सोमवार, 22 जनवरी को श्रीराम के 5 वर्षीय बालस्‍वरूप ‘रामलला’ की जन्‍मभूमि के गर्भगृह में 51 इंच ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

इस अवसर पर भारत एक्‍सप्रेस यहां आपको करा रहा है भव्‍य राम मंदिर के दर्शन. आप देख सकते हैं कि पूरा राम मंदिर परिसर, रंग-बिरंगे फूलों और लाइटिंग से सजा है. इसकी भव्‍यता देखकर हरकोई मंत्रमुग्‍ध हुआ जा रहा है. आइए देखते हैं अभी अयोध्‍या से आई ताजा तस्‍वीरें-

Ram Mandir Ayodhya

राम मंदिर को देखकर बहुत-से श्रद्धालुजन तो यह भी कह रहे हैं कि हम जीते-जी स्‍वर्ग को निहार रहे हैं. करीब 496 वर्षों बाद रामलला अपनी जन्‍मभूमि पर पुनर्स्थापित मंदिर परिसर में विराजेंगे. भगवान की आगवानी के लिए अयोध्‍यावासियों के साथ-साथ देश-दुनिया के भक्‍तगण उत्‍साहित हैं, और अयोध्‍या पहुंच रहे हैं.

Ram Mandir Ayodhya

पूरे मंदिर परिसर को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है. जो फूल महक रहे हैं..उनकी सुगंध दर्शनार्थियों को परम-आनंद का अहसास करा रही है.

यह भी पढ़िए: जहां भगवान राम ने किया था समुद्र पर बाण संधान, वहीं पहुंचे PM मोदी, पूजा करने से पहले लगाई डुबकी VIDEO

Ram Mandir Ayodhya

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के दिन 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से ‘मंगल ध्वनि’ बजाई जाएगी. विभिन्न राज्यों से आए कलाकार 50 से ज्यादा वाद्ययंत्र बजाएंगे. यह कार्यक्रम 2 घंटे चलेगा.

यह भी पढ़िए: पहली बार रामसेतु पर प्रधानमंत्री… नरेंद्र मोदी करेंगे अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा, यहीं भगवान राम की शरण में आए थे विभीषण

Ram Mandir Ayodhya

श्रीरामजन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के अनुसार, राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा. यह मंदिर का फर्स्‍ट फ्लोर है, फिर भी देखकर ऐसे लग रहा है कि मंदिर पूरा बन गया हो.

यह भी पढ़िए: PM मोदी ने तमिलनाडु में की श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा, रामनाथस्वामी धाम में सुनी रामायण की कथा, देखें PHOTOS

Ram Mandir Ayodhya

जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बताया कि पुणे के बीके पवार के राम वाटिक ने दुनियाभर के 56 तरह के फूलों से मंदिर में ये अलौकिक छटा बिखेरी है.

यह भी पढ़िए: नई प्रतिमा के सामने रखी जाएगी रामलला की पुरानी मूर्ति, मंदिर ट्रस्ट ने बताई इसकी वजह

Ram Mandir Ayodhya

मनमोहक फूलों की सजावट मंदिर की दिव्‍यता को और बढ़ा रही है. रामनगरी में प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं.

Ram Mandir Ayodhya

मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजया गया है. ऐसा लग रहा है मानो प्रभु अयोध्या पहुंच गए हैं.

Ram Mandir Ayodhya

यह भी पढ़िए: Ram Lalla Murti: जय श्री राम…! बरसों का इंतजार खत्म, मंदिर प्रांगण में लाए गए रामलला, प्राण प्रतिष्ठा से पहले हुई गर्भ गृह की पूजा

Ram Mandir Ayodhya

पीढ़ियों की प्रतीक्षा के उपरांत अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की मंगल घड़ी आ रही है. ऐसे में ये भव्‍यता करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्‍था के लिए बड़े मायने रखती है.

Ram Mandir Ayodhya

यह भी पढ़िए: श्रीराम जन्‍मभूमि मंदिर के 500 सालों के संघर्ष पर बनी फिल्‍म आज हुई रिलीज, दिखा भक्‍तों का साहस-शौर्य

Ram Mandir Ayodhya

अवधपुरी अति रुचिर बनाई।
देवन्‍ह सुमन बृष्टि झरि लाई।

अर्थात… अवधपुरी बहुत ही सुंदर सजाई गई है. देवताओं ने पुष्‍पों की वर्षा की झड़ी लगा दी है.

 

Ram Mandir Ayodhya

यह भी पढ़िए: रामलला गर्भगृह में जल्‍द होंगे विराजमान, पुरानी मूर्ति के दर्शन का आज आखिरी दिन, देखिए तस्‍वीरें

Ram Mandir Ayodhya

22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या के राम मंदिर की झलकियां. (इमेज सोर्स: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट)

Ram Mandir Ayodhya

अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का रविवार 21 जनवरी को छठा दिन था. ऐसे में मंदिर प्रांगण आसमानी रोशनी से इस तरह दमका.

Ram Mandir

अवधपुरी प्रभु आवत जानी।
भई सकल सोभा कै खानी॥

अब ऐसे सज-धज गई श्रीराम की नगरी. अयोध्‍या, जिसका वर्णन सप्‍तपुरियों में से एक के रूप में हैं.

Ram Mandir

अयोध्‍या की गलियों में एक ही नाम की गूंज है.. राम नाम की, राम पर ही अनेकों भजन-संगीत सुनाई पड़ रहे हैं. रामधुन, राम की तस्‍वीरें, राम की मूर्तियां दिख रही हैं.

Ram Mandir satellite view

ISRO ने अंतरिक्ष से अपने सैटेलाइट से अयोध्या दिखाई है. यह तस्‍वीर धरती से कई किलोमीटर उूंचाई से ली गई है. इसमें सरयू नदी भी नजर आ रही है और रामलला की जन्‍मभूमि भी स्‍पष्‍ठ दिख रही है. 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read