Photo- Video/Screenshot
India vs Australia 3rd ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. अब तक इस मुकाबले पर भारत की पकड़ है. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 269 रन पर रोक दिया. चेन्नई में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में संघर्ष जरूर किया लेकिन हार्दिक पंड्या औक कुलदीप यादव की खतरनाक गेंदबाजी के आगे कंगारुओं ने घुटने टेक दिए. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा बेहद नाखुश नजर आ रहे हैं.
DRS गंवाया तो ‘हिटमैन’ ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
ये मामला जुड़ा है DRS से. दोनों बार LBW को लेकर रोहित शर्मा नाराज दिखे. दरअसल, एक बार कुलदीप यादव ने डीआरएस लेने से मना किया और रोहित नाराज दिखे. वहीं, दूसरी बार कुलदीप यादव ने डीआरएस लेने की जिद्द की और कप्तान ने लिया भी. लेकिन कुलदीप ने डीआरएस खराब करवा दिया. इस बात पर भी रोहित नाराज दिखे.
ये भी पढ़ें: Shooting World Cup में सरबजोत ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, इन खिलाड़ियों ने भी मारी बाजी
Kuldeep Yadav forced Rohit Sharma to take a DRS review
After that Rohit's Reaction 😂https://t.co/iMQf0WCvkL— VECTOR 𝕏 (@Vector_45R) March 22, 2023
हिटमैन के रिएक्शन से साफ था कि वह रिव्यू नहीं लेना चाहते थे, लेकिन इस कुलदीप यादव के कहने पर बेमन से डीआरएस ले लिया. इस तरह भारत ने रिव्यू गंवाया तो कप्तान रोहित शर्मा आग बबूला हो गए.
भारत के सामने 270 का टारगेट
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मिचेल मार्श (47 रन) अर्धशतक से चूक गए लेकिन मेहमान टीम की ओर से हाईएस्ट स्कोरर रहे. शुरुआत में भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए. लेकिन हार्दिक पंड्या ने अकेले ही भारत की मैच में वापसी कराई और लगातार ऑस्ट्रेलिया को झटके दिए. कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सात विकेट पर 269 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप- हार्दिक ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जबकि अक्षर-सिराज के नाम 2-2 विकेट आए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.