Bharat Express

Kasganj: कासगंज में ल्यौढइया के आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्रवाई, बड़ी की जगह पर छोटी बहन कर रही नौकरी, अधिकारियों को 5 साल बाद चला पता

इस जिले में इरम फातिमा नाम की एक महिला को नौकरी मिली थी, जब उसकी शादी हुई तो वो आंगनवाड़ी केंद्र पर आना बंद हो गई. लगभग पांच से उसकी छोटी बहन अंजुमन ही उसका काम कर रही थी.

जांच करते अधिकारी

जुम्मन कुरैशी, कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों ने एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई की. बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि ल्यौढइया के आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इरम फातिमा को नौकरी मिली थी, बाद में जब उसकी शादी हुई तो वो आंगनवाड़ी केंद्र पर आना बंद हो गई. लगभग पांच से उसकी छोटी बहन अंजुमन ही उसका काम कर रही थी.

अधिकारी का कहना है कि ये तरीका गलत था, बड़ी बहन की शादी हो जाने के बाद छोटी बहन उसकी जगह पर पिछले पांच साल से नौकरी कर रही थी और जिसे नौकरी मिली थी वह अनुपस्थित रही. उसके नाम पर छोटी तनख्‍वाह लेती रही. इसलिए इस मामले में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुसुम वर्मा ने कार्रवाई करवाई.

ये भी पढ़ें- Anantnag Encounter: “मेरे बेटे ने देश के लिए शहादत दी, मैं आज रोऊंगी नहीं…”, एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर आशीष की मां

बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश चंद्र ने पत्रकारों से कहा कि मामले में मेरे द्वारा जांच की गई है, आरोपी महिला की सेवा समाप्त की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read