Bharat Express

‘कांग्रेस राम नहीं बाबर के साथ खड़ी है…ये एक बार फिर सिद्ध हो गया’, अयोध्या का निमंत्रण ठुकराने पर बोले मोदी सरकार के मंत्री

Ayodhya: अयोध्या में रामलला की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए सभी सियासी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया. हालांकि, मुख्य विपक्षी दल (कांग्रेस) के नेताओं ने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है.

gajendra singh shekhawat arjun ram meghwal

फोटो— केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल

Ayodhya News: पूरा देश अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह की बाट जोह रहा है. देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें अयोध्या स्थित राम मंदिर पर जमी हुई हैं. इस बीच सियासी गलियारों में खींच-तान तेज होती जा रही है. सत्ताधारी भाजपा और उसके समर्थित दल पुरजोर तरीके से भगवान श्रीराम के मंदिर से जुड़े अनुष्ठानों का हिस्सा बन रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मंदिर ट्रस्ट की ओर से भेजे गए निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है. जिसके बाद वे सत्तारूढ़ दल के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अभी कांग्रेस पर हमला बोला. कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने मध्य प्रदेश के इंदौर में कहा, “एक बार फिर सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस राम के साथ नहीं बल्कि बाबर के साथ खड़ी है…इन्होंने जो मानसिकता केवल तुष्टिकरण की राजनीति के चलते मजबूरी में अपनाई हुई है, उस मानसिकता का इन्होंने एक बार फिर से परिचय दिया है.”

gajendra singh shekhawat

गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कहा, “आज पूरे देश में उमंग और उल्लास का वातावरण है…नई-नई जानकारियां युवाओं को दी जा रही हैं…इससे वे खासा उत्साहित हैं.”

वाराणसी में अर्जुन मेघवाल बोले, “कांग्रेस ने सबसे पहले संसद में वीर सावरकर की प्रतिमा का बहिष्कार किया था..जो ठीक नहीं किया था. मैं कहता हूं कि इनका नेतृत्व ही ऐसा है, लेकिन देश उमंग और उल्लास के वातावरण में डूब रहा है…ये देश का कार्यक्रम है.”

यह भी पढ़िए: ‘ कांग्रेस पार्टी का राम-विरोधी चेहरा देश के सामने आ चुका’, सोनिया गांधी, खरगे और अधीर रंजन चौधरी के अयोध्या निमंत्रण को ठुकराने पर बोलीं स्मृति ईरानी

arjun ram meghwal

मुझे कांग्रेस पर तरस आ रहा- हिमंत बिस्वा सरमा

असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को कोसा. कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मेरे विचार में उन्हें बिल्कुल भी आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए था..लेकिन विश्व हिंदू परिषद ने उन्हें अपने कुछ पापों को सुधारने का एक सुनहरा अवसर दिया. मगर, अस्वीकार करके वे इससे भी चूक गए. मुझे तो इनपर दया आती है.”

यह भी पढ़िए: राममय हुआ देश..500 वर्षों बाद अब वो समय आया है जब पूरे भारत में उत्साह है, उमंग है..इस साल 3 बार मनेगी दिवाली: मंत्री अनुराग ठाकुर



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read